भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कलेक्टर, एसपी, आईजी-कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था और कलेक्टरों के परफार्मेंस की रिपोर्ट ली। इस दौरान प्रदेश में लागू होने वाली पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर भी सीएम चौहान ने संवाद किया। उन्होंने कहा कि अब त्यौहार का सीजन खत्म हो गया है। कलेक्टर सरकार की प्राथमिकता वाले कामों पर फोकस करें। किसी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन मुद्दों पर जिलों में हुए कामकाज की समीक्षा के साथ अफसरों के परफार्मेंस की जानकारी ले रहे हैं, उसमें प्रदेश में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही और महिला अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की समीक्षा प्राथमिकता में शामिल है। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन और अधिकतम लोगों को लाभ पहुंचाने को लेकर भी चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा, सीएम राइज स्कूल योजना और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रजेंटेशन पर चर्चा की जा रही है। इस दौरान इन मसलों पर कलेक्टरों से सुझाव भी लिए जाएंगे। साथ ही प्रदेश व्यापी रोजगार दिवसर आयोजन के संबंध में कलेक्टरों से अपेक्षा को लेकर भी संवाद किया जा रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बैठक में कलेक्टरों के नवाचार और माफिया से अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन के उपयोग को लेकर भी चर्चा की जा रही है। इसके अलावा सिकल सेल मिशन के प्रस्तुतिकरण, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का भी प्रजेंटेशन होना है। दिन भर चलने वाली बैठक में एक जिला एक पहचान योजना सीहोर जिले द्वारा और श्योपुर जिले द्वारा स्व सहायता समूह के सशक्तिकरण तथा हरदा जिले की स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा होना है। बैठक में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के प्रजेंटेशन के बाद कलेक्टरों से सुझाव लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *