जबलपुर। ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह के आवास पर EOW ने गुरुवार को छापा मारा, तो बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ। बच्चों की स्कूल की फीस धार्मिक संस्थाओं पर खर्च कर दी। खुद बिशप भी लग्जरी लाइफजीने के शौकीन हैं। छापे के दौरान सिंह खुद तो नहीं मिले, लेकिन उनके घर से 9 लग्जरी गाड़ियां, 32 महंगी घड़ियां, बेशकीमती कपड़े, 18 हजार डॉलर, सोने के जेवरात समेत कैश व अन्य सामान मिला।

इस पूरे मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर कड़ी कार्रवाई होने के संकेत दिए हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर एक के बाद एक करीब 5 से 6 ट्वीट कर इस पूरे मामले को विस्तार से बताया साथ ही जिला प्रशासन को भी अपने स्तर पर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि- ‘यह देखकर आंखें फटी रह गईं कि छापे में ट्रस्ट की संस्थाओं की लीज रिन्यूवल में धोखाधड़ी, टैक्स ना चुकाया जाना, 17 संपत्तियों के दस्तावेज, 48 बैंक खाते, एक करोड़ 65 लाख की नगद राशि, 18,342 यूएस डॉलर और 118 पौंड विदेशी मुद्रा बरामद की गई। छापे में आठ चार पहिया वाहन बरामद हुए हैं। बड़े स्तर पर गड़बड़ियां और धोखाधड़ी सामने आई हैं। इसलिए शासन ने तय किया है कि कहीं छापेमारी में प्राप्त धन का उपयोग गैरकानूनी कामों में तो नहीं किया जा रहा था, धर्मांतरण और अन्य गैरकानूनी काम इस ट्रस्ट के माध्यम से तो नहीं किए जा रहे थे, इसकी जांच ईओडब्ल्यू करेगा। जांच में जिला प्रशासन की अपनी भूमिका होगी। मेरे पास कई शिकायतें हैं। शासन द्वारा ट्रस्ट की संस्थाओं को जो जमीनें जिस उद्देश्य से लीज पर आवंटित की गई हैं उसके बजाय कई स्थानों पर उनका व्यवसायीकरण के लिए उपयोग हो रहा है।इसकी जांच भी पूरे प्रदेश में की जाएगी। लीज पर देने की शर्तें निर्धारित होती हैं। शैक्षणिक उद्देश्यों, चिकित्सा संबंधी कामों, अस्पताल, धर्मस्थल आदि के लिए ये जमीनें दी जाती हैं। जांच में यह देखा जाएगा कि जिस उद्देश्य के लिए जमीन दी गई थी उसका उपयोग कहीं दूसरे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तो नहीं किया गया। राज्य शासन इन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेगा। कई ऐसी शिकायतें भी मिली हैं जिसमें ट्रस्ट की संस्थाओं में धोखाधड़ी, टैक्स नहीं चुकाया जाना, नाम परिवर्तित कर दुरुपयोग, स्टांप ड्यूटी या लीज के नवीनीकरण में धांधली शामिल है, इन सारे मामलों को भी हम ईओडब्ल्यू को सौंप रहे हैं। जिला प्रशासन भी इसकी जांच करेगा। धर्मांतरण या बाकी गैरकानूनी गतिविधियां धर्म के नाम पर किसी भी कीमत पर नहीं करने दी जाएंगी”

आपको बता दें कि बिशप के घर गुरुवार सुबह 8 बजे EOW टीम ने छापा मारा, तब पीसी सिंह तो नहीं मिले, वे इन दिनों जर्मनी में हैं। लेकिन घर पर पत्नी, बेटा-बेटी, नौकर और दो गार्ड मौजूद थे। टीम अचानक पहुंची, तो परिवार वाले समझ नहीं पाए। बाद में असलियत जानकर सकपका गए। जहां से जांच के दौरान टीम को कई सारी बेनामी संपत्ति के साथ अन्य जानकारियां भी हाथ लगी है।