भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अचानक तबीयत खराब हो गई है। गले में खराश के चलते उन्हे बोलने में भी दिक्कत हो रही है, जांच के बाद डॉक्टरों ने सीएम को आराम करने की सलाह दी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री के आज के सभी कार्यक्रम और दौरा रद्द कर दिए गए हैं। दरअसल, सीएम के गले में पिछले दो दिन से दिक्कत हो रही थी। लेकिन सोमवार को जब वह भोपाल में एक कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां उनको बोलन में परेशानी ज्यादा होने लगी। तकलीफ बढ़ने के बाद जांच कराई गई, तो डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री सारे दौरा हुए रद्द सीएम शिवराज आज विदिशा जाने वाले थे, जहां बाढ़ प्रभावित इलाके कुरवई, सिरावद और बिशनपुर का दौरा कर पीड़ितों से मिलने वाले थे। लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद सभी कार्यक्रम रद्द हो गए। इतना ही नहीं भोपाल में होने वाली सभी बैठकों को भी स्थागित कर दिया गया है।
कोरोना को मात दे चुके हैं सीएम शिवराज बता दें शिवराज सिंह चौहान कोरोना की पहली लहर में चपेट पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना होने के बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि अब उनके परिवार के सदस्यों ने वैक्सिनेशन करा लिया है।