भोपाल। राजधानी में आज गौरव दिवस (1 जून) को मनाया जा रहा है। गौरव दिवस समारोह चार जून तक आयोजित किया जाएगा। चार जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े अलग-अलग आयोजन होंगे। प्रदेश में नगर और गांवों का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। वहीं आज गौरव दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले साल ( 2024) से 1 जून को सरकारी छुट्‌टी रहेगी। उन्होंने बताया कि सबको पता रहना चाहिए कि 1 जून को भोपाल आजाद हुआ था।

अगले साल से 1 जून को सरकारी छुट्‌टी

सीएम ने कहा कि 1 जून को गौरव दिवस मनेगा क्योंकि इस दिन भोपाल भारत में मिला था। इसलिए इस दिन 2024 से हर साल छुट्‌टी रहेगी। ऐसा करने से आने वाली पीड़ियों को राजा भोज, रानी कमलापति जैसी शहीद-क्रांतिकारियों का इतिहास पता चल सकेगा, जिन्होंने भोपाल को आजाद कराने में अपना सबकुछ त्याग दिया था। बता दें, कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।