भोपाल: मध्य प्रदेश में मेडिकल कालेज की पांच फीसदी सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी. जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अगले सत्र से मध्य प्रदेश में मेडिकल कालेज की पांच फीसदी सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी. साथ ही सीएम शिवराज ने जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती के भव्य स्मारक के निर्माण का भी एलान किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा “गरीब और जनजातीय भाई-बहनों की जिंदगी बदलने के लिए दो साल पहले हमने जो 14 घोषणाएं की थीं, वो सभी हमने पूरी कर दी हैं. उन्होंने कहा देश मे पहली बार मेडिकल सीट में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू की जा रही है. क्योंकि, जब से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के माध्यम से होने लगी थी, तब से मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल के छात्रों की डॉक्टर बनने की संख्या घटने लगी थी.”

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. इसी तरह गौंड राजवंश की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि,आज हम ये फैसला कर रहे हैं कि जबलपुर के मदन महल की जमीन पर लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से रानी दुर्गावती का भव्‍य स्‍मारक बनाया जाएगा. दरअसल, गौंड रानी दुर्गावती ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगल सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए जबलपुर के पास नरई नाला में शहादत प्राप्त की थी.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 14 सितंबर को सागर में घोषणा की थी कि इस साल पांच अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती है. डबल इंजन की सरकार इस पुण्य अवसर को भी बहुत धूमधाम से मनाने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर घोषणा की कि पांच अक्टूबर को मैं फिर आऊंगा, तब धूमधाम से रानी दुर्गावती का जन्मोत्सव मनाएंगे.