भोपाल। अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर तीखे हो गए हैं। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए न सिर्फ उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है, बल्कि उनके आतंक को समाप्त करने के लिए उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चल रहा है। पिछले चार दिनों में पांच शहरों में बदमाशों पर पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर नकेल कस दी है। आज सुबह शहडोल में भी सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी का घर तोड़ दिया गया। रात में रतलाम जिले के जावारा में सूदखोर के अवैध निर्माण को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर गिरा दिया। इधर, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने शहर के कई इलाकों में होर्डिंग लगवाए हैं। उस पर लिखा है कि बेटियों की सुरक्षा में जो भी बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।
शहडोल में दुष्कर्म और हत्या के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर
इधर शहडोल में दुष्कर्म और हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी के घर को आज तोड़ा गया। यह घटना 19 मार्च की थाना सोहागपुर, शहडोल की है। इस मामले में तीन आरोपी बनाए गए हैं। जिसमें मुख्य आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी है। तीनों आरोपी युवती को पिकनिक मनाने के लिए एक स्थल पर ले गए थे। जहां पर तीनों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और अपना अपराध छुपाने के लिए युवती को जबरदस्ती कीटनाशक पदार्थ का सेवन कराकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार लिया और आज सुबह मुख्य आरोपी अब्दुल शादाब का घर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।
पहले जुलूस निकाला फिर तोड़ दिया मकान
रतलाम जिले के ग्राम खजूरिया निवासी मांगीलाल गुर्जर से सूदखोरी के रुपए वसूलने के लिए आरोपी भेरू खान ने अपने भाई उमर खान, अनवर खान, अय्यूब कुरैशी, आजम पठान, जहीरउद्दीन, अल्लाउद्दीन कुरैशी, फिरोज खान के साथ मिलकर मांगीलाल के बेटे करण सिंह का 20 मार्च को अपहरण कर लिया था। जबकि मांगी लाल ने 2.80 लाख रुपए की उधारी के बदले में तीन लाख रुपए दे चुका था, लेकिन भेरू खान चार लाख रुपए मांग रहा था।
अपरहण की खबर लगते ही पुलिस ने तीन घंटे के भीतर ही करण सिंह को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आरोपियों को अस्पताल में मेडिकल करवाया और यहां से अदालत तक उन्हें पैदल लेकर गई। सोमवार की रात को पुलिस और जिला प्रशासन ने मिलकर भैरू खान के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। इसके साथ ही भैरू और अन्य आरोपियों ने शासकीय जमीन पर शेड डालकर अपने जानवरों को बांधने और गाड़ियों के लिए गैरेज बना लिए थे। पुलिस और प्रशासन ने यह निर्माण भी तोड़ दिया।
भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में लगवाए ‘बुलडोजर मामा’ के होर्डिंग्स
पूर्व प्रोटेम स्पीकर और भोपाल के हुजूर क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने शहर भर में बुल्डोजर मामा के नाम से होर्डिंग्स लगवाये हैं। इस तरह शर्मा ने प्रदेश में चल रही बुल्डोजर कार्रवाई का स्वागत किया है और आगे भी सरकार की इस तरह से कार्रवाई के संकेत दिये हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लगातार बुल्डोजर कार्रवाई की थी यही कारण रहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को बुल्डोजर बाबा कहा जाने लगा है। एमपी में भी अपराधियों पर ताबड़तोड़ चल रही बुल्डोजर कार्रवाई के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान को बुल्डोजर मामा का तमगा दिया जा रहा है। विधायक शर्मा ने इस संबंध में कहा कि एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ह्रदय आम जनता के लिए मोम जैसा कोमल है, जबकि अपराधियों, दूसरों की जमीन पर कब्जा करने वालों, बलात्कारियों के लिए वज्र जैसा कठोर है। शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में अपराधियों, बलात्कारियें पर ऐसी ही कार्रवाई होगी जैसी अभी शहडोल, श्योपुर, रायसेन आदि स्थानों पर हो रही है।