भोपाल।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कलेक्टरों के पास फ्री हेंड है जो नीचे गड़बड़ कर रहे है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लें। सीधी कलेक्टर से उन्होंने कहा कि अगर आवास आवंटन में कोई पैसे मांगे तो इसके लिए उसको तुरंत बर्खास्त करें। राशन का देरी से वितरण बेहद आपत्तिजनक है, असहनीय है।

उन्होंने कहा के भू अधिकार योजना में जो आवेदन आए है उनपर तेजी से कार्यवाही करें। सीएम ने आज सुबह साढ़े छह बजे से सीधी और भिंड कलेक्टर से बात की। सीधी जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह , भिंड जिले में मंत्री अरविंद भदौरिया, ओपीएस भदौरिया और प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत भी बैठक से जुड़े । सीधी कलेक्टर से उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलापईन में सीधी की स्थिति चिंताजनक है, पूरी रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेजें। सीएम ने अच्छे काम के लिए भिंड कलेक्टर की तारीफ की

मैं हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हू
सीएम ने कहा मैंने आंगनवाड़ी अडॉप्ट करने की बात की थी। इसकी क्या स्थिति है? मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हूँ। आप भी भिंड की योजना बनाएँ। गोविंद सिंह राजपूत जी, अरविंद भदौरिया जी और ओपीएस भदौरिया जी मिलकर योजना बनाएँ।