भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि:शुल्क राशन वितरण योजना की शुरुआत की। इस योजना से 25 हजार 435 उचित मूल्य की दुकानों से एक करोड़ 15 लाख परिवारों को दस किलो नि:शुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए और 100 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से दस किलो अनाज के बैग वितरित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हितग्राहियों से आनलॉइन संवाद भी किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी रणनीति में गरीब पर ध्यान दिया गया, अस्सी करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन दिया गया है। बाढ़ से उपजे हालात पर केंद्र पूर्ण सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि आपदा कोई भी हो लंबे समय तक असर रहता है।
कोरोना की चुनौती भी अन्य देशों से ज्यादा बड़ी थी हमे व्यापक आबादी को देखते हुए व्यवस्थाएं करनी थी। अनेक संकट और समस्याएं थी जिन्हें हम सबने मिलकर सुलझाया है। मध्यप्रदेश बुरहानपुर के राजेन्द्र शर्मा ने प्रधानमंत्री को बताया कि सीएम रोजगार योजना में कर्ज प्राप्त किया था उसे चुका दिया अब वह कर्जमुक्त है। होशंगाबाद की माया उइके, सतना के दीप कुमार कोरी, निवाड़ी के चंद्रबदन विश्वकर्मा से भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चर्चा की।
बाढ़ प्रभावित जिलों भिंड,मुरैना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी और गुना को छोड़कर पूरे प्रदेशभर में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी जिलों के भीतर प्रभारी मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य राज्यों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। भोपाल के मिंटो हाल में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की।
मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। स्वच्छ शहर और विकास के प्रयासों ने एमपी को आगे खड़ा किया है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा गेहूं खरीदी केन्द्र बने, समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदी की गई। कौशल प्रशिक्षण में भी अच्छा काम किया। मध्यप्रदेश बीमारु था अब नहीं रहा। मध्यप्रदेश में खराब सड़के थी अब सुधार आया है। प्रधानमंत्री ने कहा की तीसरी लहर आने से रोकने के लिए मासक का उपयोग करे, टीकाकरण पर ध्यानदे, मिलजुलकर इस बीमारी से सबको बचाएंगे संकल्प ले। उन्होेंने हाथकरघा वस्त्र उत्पादों को भी प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों को सस्ता राशन हमारी प्राथमिकता में शामिल है। अप्रैल से नवंबर 2921 तक नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के समय नि:शुल्क राशन बांटने का निर्णय लिया थाा। प्रधानमंत्री गरीबों को 64 हजार करोड़ से अधिक राशि मकानों के लिए दे चुके है। उनका लक्ष्य है कि कोई गरीब बिना छत के मकान में न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला योजा में भी प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के कई गरीबों को मदद पहुंचाई है। मुख्यमंत्री ने कहा पांच लाख वार्षिक उपचार व्यय दिया जा रहा है यह प्रधानमंत्री की सोच है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री को पाकर हम धन्य और गौरवान्वित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ राहत के लिए भी प्रधानमंत्री ने पूरी सहायता की है।
असम से रजीत कुमार दास होशंगाबाद , उत्तराखंड के सुबोध उनियाल भोपाल त्रिपुरा के प्रानजित सिंघा राय सीहोर , हिमाचल प्रदेश के राजेन्द्र गर्ग रायसेन गोवा के गोविंद गौडे इंदौर के समारोह में शामिल हुए। अरुणाचल प्रदेश के विधायक चाउ जिगनु नामचूम रायसेन और हरियाणा के सत्यप्रकाश जरावता देवास के कार्यक्रम में शामिल हुए।