कटनी। कटनी के मुड़वारा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, लाडली बहना योजना नहीं है ये जिंदगी बदलने का अभियान है। 1 करोड़ 32 लाख बहन हैं मेरी मैं सौभाग्य शाली हूं। सीएम ने कहा कि कांग्रेसी परेशान हैं मेरा श्राद्ध तक कर दिया। कमलनाथ कहते हैं कौन सा पाप किया था कि सरकार गिरा दी,उन्होंने संबल योजना बन्द कर दी। लैपटॉप छीन लिए, तीर्थ दर्शन यात्रा बन्द कर दी।

इससे पहले छतरपुर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, प्रदेश के कोने-कोने तक सड़क, बिजली, पानी पहुंचाने के साथ-साथ नागरिकों के जीवन को सुखद बनाने का अथक प्रयास जारी है। विकास का हर प्रण पूर्ण होगा और हर चेहरे पर मुस्कान भी होगी, निश्चय ही हमारा यह संकल्प शीघ्र सिद्ध होगा।

इससे पहले टीकमगढ़ में खरगापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी राहुल सिंह लोधी जी के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि जिन कांग्रेसियों ने गरीबों के कफन के पैसे भी नहीं छोड़े, वो जनता के दु:ख और तकलीफ क्‍या समझेंगे। हम वोट के सौदागर नहीं हैं, हम लोगों की जिंदगी बदलने के लिए काम करते हैं।