भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनावों को लिए गंभीर हो गई है. इसी के चलते बीजेपी ने भोपाल में हाईटेक सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर बनाया है. इस सेंटर से बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की गतिविधियों का संचालन करेगी. बीजेपी मीडिया सेंटर का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया शुभारंभ ने किया है. इस दौरान प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री मौजूद थे.

भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास बंसल-1 के भवन में बीजेपी ने अपना मीडिया हाउस बनाया है. इस मीडिया से हाउस से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगी. यह मीडिया हॉउस सुविधाओं से लैस है, वहीं इस मीडिया हाउस का संचालन टेक्निकल रूप से मजबूत टीम द्वारा किया जाएगा. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के एक दिन पहले ही इस सेंटर का शुभारंभ किया है. बताया जा रहा है कि कल बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ का मीडिया संचालन बीजेपी के इसी मीडिया हाउस से होगा.

ऐसा नहीं है कि भाजपा ने यह मीडिया हाउस केवल 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए ही किया जाएगा. विधानसभा चुनाव के समापन के बाद 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों का संचालन भी बीजेपी इसी मीडया हाउस से ही किया जाएगा. . इस मीडिया हाउस में बनाए गए विशेष रूम से पार्टी के नेता सीधे जिले के नेताओं से लाइव जुड़ सकेंगे और उनको चुनावी निर्देश दे सकेंगे. बता दें मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें आती हैं, जिनका संचालन बीजेपी इसी मीडिया हाउस से करेगी.