भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ने कोविन प्लेटफॉर्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया कैसे जाता है। सामान्य दिनों में भारत में एक दिन में 900 मीट्रिक टन, लिक्विड मेडिकल आॅक्सीजन का प्रॉडक्शन होता था। डिमांड बढ़ते ही भारत ने मेडिकल आॅक्सीजन का प्रॉडक्शन 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया। ये दुनिया के किसी भी देश के लिए अकल्पनीय लक्ष्य था, लेकिन भारत ने इसे हासिल करके दिखाया। 100 साल के इस सबसे बड़े संकट का मुकाबला हम जितनी बहादुरी से कर रहे हैं, उसे दुनिया देख रही है।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश से देश भर के पीएम केयर फंड से बनाए गए आक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए ये बातें कहीं। उन्होेंने भोपाल में जेपी अस्पताल में बनाए गए आक्सीजन प्लांट समेत प्रदेश के 88 आक्सीजन प्लांट्स का भी लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जेपी अस्पताल से शामिल हुए। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है। अपने बीस साल के सेवाकाल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचा, इसकी कल्पना मैंने कभी नहीं की थी।
बीते कुछ दिनों में पीएम केयर्स द्वारा स्वीकृत 1150 से अधिक आॅक्सीजन प्लांट्स काम करना शुरू कर चुके हैं। अब देश का हर जिला पीएम केयर्स के तहत बने हुए आॅक्सीजन प्लांट से कवर हो चुका है। ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे।
आक्सीजन प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम में जेपी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक कृष्णा गौर मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिला चिकित्सालय भोपाल में स्थापित 1000 एलपीएम के दो आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। प्रदेश में पीएम केयर फंड से 88 आक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना की तीसरी लहर के मुकाबले के लिए तैयारियां जारी हैं। हमारी कोशिश है कि तीसरी लहर आए ही नहीं, मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड उपलब्धि दर्ज की है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों और सभी व्यक्तियों जिन्होंने टीकाकरण में भूमिका निभाई, उन्हें बधाई देते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण, कोविड अनुकूल व्यवहार, निरंतर टेस्ट से हम कोरोना पर नियंत्रण पाने में सफल हुए हैं। आज प्रदेश में केवल 4 केस हैं।
मुख्यमंत्री मुफ्त टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगाया है, वह कोरोना का टीका अवश्य लगाएं। जो लोग पहला टीका लगवा चुके हैं वे निश्चित समयावधि में दूसरा टीका लगवा लें। टीकाकरण से ही कोरोना नियन्त्रण में आया है। मुख्यमंत्री ने कहा की मध्य प्रदेश कोरोना से जीत की तरफ आगे बढ़ रहा है, हमें लगातार लड़ते रहना है और करोना से जीतते रहना है।