रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी अटकलों के बीच CM भूपेश बघेल फिल्मी अंदाज में दिखे। मंच से सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी में कहा, ‘कका अभी जिंदा है’। बस फिर क्या था। कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ में से जिंदाबाद के नारे लगने लगे। दरअसल, राजधानी के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में फार्मासिस्ट कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे। उनके साथ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोरोना काल में मानवता की सेवा के लिए सैल्यूट करता हूं। छत्तीसगढ़ में कोरोना से लड़ने के लिए एकजुटता आपने दिखाई। ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसने अपने सहभागिता नहीं जताया’।

  CM भूपेश बघेल ने कहा,’ पहली लहर से हमने जंग जीत ली, लेकिन दूसरी लहर में महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर रहा। सभी की कोशिशों की बदौलत छत्तीसगढ़ में जितनी तेजी से कोरोना फैला उतनी ही तेजी से कम हुआ। टीएस सिंहदेव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘महाराज’ को स्वास्थ्य मंत्री होने की वजह से पता रहा होगा, लेकिन हमें नही पता था कि शरीर में कितना ऑक्सीजन होना चाहिए। दूसरी लहर में पता चला कि ऑक्सीजन की भी जरूरत है। फिर रेमडेसिविर की जरूरत। छत्तीसगढ़ में रेमडेसिविर की कमी नहीं पड़ी।’ CM ने कहा,’ आज हेल्थ का बजट ही सबसे महंगा हो गया है। महंगी दवाइयां पहुंच को बाहर हो गई है। ऐसे समय में जेनरिक दवाइयां आर्थिक व्यवस्था को बचा सकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *