भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी है. हालांकि, उन्होंने मंत्रिमंडल में किन चेहरों को जगह दी जाएगी इस पर कोई चर्चा नहीं की है. बताया जा रहा है कि प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, शपथ लेने वालों में चार से पांच सांसद शामिल हो सकते हैं. भोपाल (Bhopal) के स्टेट गैराज पर भी मंत्रियों के लिए 28 वाहन तैयार हैं. ये सारे वाहन राज भवन पहुंचेंगे. कुल मिलाकर 25 से 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह साढ़े 3 बजे होगा, जोकि चार बजे तक चलेगा.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि महामहिम हमारे नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के नेतृत्व में और सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल सरकार गठन के साथ प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करेगा.