भोपाल। प्रदेश में ग्वालियर चंबल इलाके में बाढ़ से परेशान लोगों को राहत पहुंचाने में ध्वस्त हुए मोबाइल नेटवर्क और दूर संचार सेवा ने भी बाधा पहुंचाई है। इसके कारण सरकार के पास अभी यह मैदानी रिपोर्ट नहीं है कि इस आपदा में कितने लोगों की मौत हो चुकी है और कहां कितने लोग अभी और फंसे हैं जबकि इन जिलों में अभी भी लोगों के घर डूबे होने की जानकारी सामने आ रही है। ध्वस्त दूर संचार सेवा में सुधार के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज केंद्र के संबंधित अफसरों से सीधे संवाद कर व्यवस्था सुधारने के लिए कहा है।

सीएम चौहान ने मंत्रालय के सिचुएशन रूम में दूर संचार विभाग के अफसरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा कर बताया कि श्योपुर, दतिया, शिवपुरी के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल नेटवर्क ठप होने से राहत कार्य में असर पड़ा है। कई जगह इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट हो गए हैं। इस कारण से भी लोग प्रशासन शासन को अपनी कुशल अकुशल स्थिति की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। सीएम चौहान ने खासतौर पर श्योपुर जिले में नेटवर्किंग सेवा जल्द शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर लोक निर्माण विभाग की सड़कों के साथ नेशनल हाइवे की सड़कों के टूटने से आवागमन बाधित हुआ है। एनएचएआई के अफसरों के साथ भी चर्चा कर सुधार कार्य जल्द कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों से भी सड़क सुधार कार्य जल्द कराने को कहा है।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज दतिया में हैं। उन्होंने सिंध नदी के पुल का निरीक्षण किया जो बह गया है। उन्होंने पुलों के बहने और उनमें दरार आने के मामले में कहा कि यह सभी जांच के विषय हैं। अभी सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। वे बाढ़ग्रस्त गांवों में पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार नुकसान की यथासंभव भरपाई करेगी। मंत्री मिश्रा कई गांवों में जल भराव की स्थिति के मद्देनजर बोट पर बैठकर लोगों के बीच पहुंचे। वहां लोगों के लिए राशन, खाने के इंतजाम कराने को कहा। उन्होंने औरिना, हनोतिया, बड़ोनकला, कोटरा आदि गांवों में राहत शिविरों में जाकर भी लोगों से मुलाकात की।

बाढ़ आपदा के कारण इस अंचल में सात लोगों की मौत की संभावना मुख्यमंत्री ने जताई है लेकिन अभी यह स्पष्ट आंकड़े नहीं हैं। इसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद ही आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। दो बच्चों के बहने की घटना में एक का शव मिल गया है जबकि एक का शव मिलना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *