रायपुर: बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कारों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि व्यक्ति चाहे कोई भी मार्ग अपनाएं, किसी भी मार्ग से साधना करें, उसको सिद्धियां मिल ही जाती हैं, लेकिन किसी को इस तरह चमत्कार नहीं दिखानी चाहिए. इससे केवल समाज में जटिलता आती है. मख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा चमत्कार दिखाना जादूगरों का काम होता है.

वहीं धर्मांतरण और घर वापसी को लेकर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बात पर भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग वापस कराए हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्हें किस वर्ण में रखा गया है. साथ ही उन्हें किस समाज से जोड़ा गया है. बता दें, केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही नहीं, अन्य साधु-संत और नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर टिप्पणी कर रहे हैं. बिलासपुर पहुंचे स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा बयान दिया.

वाहवाही लूटने का काम कर रहे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री- शंकराचार्य
दिव्य दरबार दिखाने वालों को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि चमत्कार दिखाने वाले जोशीमठ आकर धंसती हुई जमीन को रोककर दिखाएं, तब उनके चमत्कार को मैं मान्यता दूंगा. शंकराचार्य ने यह भी कहा कि वेदों के अनुसार, चमत्कार दिखाने वालो को मैं मान्यता देता हूं, लेकिन अपनी वाहवाही और चमत्कारी वाले बनने की कोशिश करने वालों को मैं मान्यता नहीं देता.

आपके पास अलौकिक शक्तियां हैं तो धर्मांतरण रोकें
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय रायपुर में हैं और हम बिलासपुर में हैं. कोई संत मनमाना बयान नहीं दे सकता. मैं खुद भी ऐसा नहीं कर सकता हूं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर महाराज को चुनौती देते हुए कहा कि आपके पास अलौकिक शक्तियां हैं तो धर्मांतरण रोकिए, घरों के झगड़ों सुलझाएं, लोगों में सुमति लाएं. उन्होंने कहा कि यदि वह अपने चमत्कार से आत्महत्या रोक दें और समाज में शांति स्थापित करें तो हम चमत्कार मानेंगे.