रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 निकायों में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी बयानों के तीर भी चल रहे हैं। भाजपा नेताओं का कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेसी नेताओं का भाजपाई विरोध कर रहे हैं।

गुरुवार को सीएम व पूर्व सीएम ने एक-दूसरे के गढ़ में चुनावी सभा कर हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग में बड़ा आयोजन कर भूपेश बघेल पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री के संसदीय क्षेत्र की सभा में डॉ. रमन सिंह व केंद्र सरकार पर हमला बोला। राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया अंदाज में कहा कि दिल्ली में डॉ. रमन की कोई पूछ-परख नहीं है। छत्तीसगढ़ में चुनाव के साल में डॉ. रमन बोनस देते थे और फिर तीन साल कौन अस की मुद्रा में रहते थे।  

  सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के विकास को अवरुद्ध करने और हर काम को अटकाने का आरोप लगाया। भूपेश ने कहा कि समय पर जूट के बारदाने नहीं मिले, कोल पेनाल्टी व जीएसटी की राशि भी नहीं दे रहे हैं। कई बार पत्र लिख चुके हैं। मिलने का समय मांगा वह भी नहीं दे रहे हैं। प्रदेश की जनता यह सब देख रही है और इसका जवाब नगरीय निकाय चुनाव में देगी। वहीं भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के चुनावी सभा के दौरान कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के वापस जाओ के नारे लगाए। विकास के मुद्दे पर कांग्रेस-भाजपा आमने सामने आए हैं। बता दें कि भिलाई में इससे पहले मंत्री मोहम्मद अकबर फिर विधायक देवेंद्र यादव के कार्यक्रम का भाजपाईयों ने विरोध किया था। गुरुवार को भाजपा नेताओं का विरोध करना कांग्रेसियों की उस घटना का बदला के रूप में देखा जा रहा है।  

भिलाई-3-चरोदा नगर निगम चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बीते 3 साल में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है। छत्तीसगढ़ियों के सपनों को चकनाचूर कर उनकी पूरी सरकार लूट का धंधा कर रही है। सरकार के ही संरक्षण में रेत, कोयला, शराब माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। कौड़ी का नया विकास कार्य इस सरकार ने नहीं किया है। ऐसे में भिलाई 3-चरोदा निगम की जनता के पास भूपेश बघेल के अंहाकर को तोड़ने का एक अच्छा मौका है। डॉ रमन ने कहा कि विधानसभा में उनसे कोई सवाल पूछे तो नरवा, गरवा, घुरवा, बारी कहकर बातों को घुमा देते हैं। गोठान धराशाई हो गए हैं। पानी चारा, भूसा के नाम पर वे लूट का धंधा चला रहे हैं। सीएम ने रेडी-टू-ईट, शराबबंदी, किसानों और युवाओं को रोजगार और प्रधानमंत्री आवास मुद्दे पर घेरा।