विदिशा/भोपाल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान दूध के बिजनेस में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दरअसल कार्तिकेय चौहान ने परिवार के विदिशा जिले स्थित फार्म हाउस की 10 एकड़ जमीन में सुंदर और व्यवस्थित डेयरी शुरु की है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के विदिशा स्थित छीड़खेड़ा फार्म हाउस की 10 एकड़ जमीन अब कार्तिकेय चौहान के नए बिजनेस के काम आएगी। कार्तिकेय चौहान ने इस जमीन पर एक व्यवस्थित दूध डेयरी का कारोबार शुरू किया है। इस डेयरी में अभी हॉलैंड की उन्नत नस्ल की करीब 200 गाय हैं। डेयरी का मकसद प्रतिदिन 800 लीटर दूध सप्लाई करना है। फिलहाल इस योजना पर काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शुरुआत में चुनिंदा इलाकों में एक-एक लीटर के सैंपल भेज जा रहे हैं। करीब एक सप्ताह तक सैंपलिंग का काम चलेगा।
बीते कई दिनों से शहर में होर्डिंग्स के जरिए जल्द आ रहा है ‘दूध का धुला दूध’ कैंपेन चलाया जा रहा था। इस कैंपेन को लेकर शहर में काफी चर्चाएं थीं लेकिन अब साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज के बेटे कार्तिकेय ही ‘दूध का धुला दूध’ लेकर आ रहे हैं। कार्तिकेय के इस बिजनेस के तहत शुरुआत में राजधानी भोपाल के अलावा विदिशा जिले में भी दूध की सप्लाई होगी। गाय के दूध की कीमत 65 रुपए प्रति लीटर रखी गई है। बता दें इसके पहले भी कार्तिकेय चौहान ने बिट्टन मार्केट में फ्लावर शॉप से कारोबार में पहला कदम रखा था।
क्या होगा ब्रांड का नाम
कार्तिकेय ने गाय के दूध को ‘सुधामृत’ नाम दिया है। इस नाम को रखने की वजह यह है दादी का नाम सुंदर और नानी का नाम सुशीला है। इस वजह से प्रोडक्ट का नाम ‘सु’ से ही रखने का फैसला लिया था।