भोपाल । मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक महिला से नौकरी के नाम पर ₹50000 रिश्वत की मांग करने के आरोप में सीएमएचओ ऑफिस के क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया। सिवनी जिले में पटवारी ने धान की फसल को मक्का की फसल बताया था इसलिए निलंबित कर दिया गया। शिवपुरी जिले में एएनएम को कोविड-19 टीकाकरण में लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया।
उमरिया में सीएमएचओ ऑफिस का क्लर्क कौशल प्रसाद साकेत सस्पेंड
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को पाली ब्लाक की कमलेश बाई नाम की महिला से नियुक्ति, पोस्टिंग कराने के एवज में पचास हजार रूपये की लेन देन की बात कौशल प्रसाद साकेत सहायक वर्ग – 2 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का फोन रिकार्डिग प्राप्त हुंई है। जिस पर श्री साकेत को दोषी मानते हुए मप्र सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित कर दिया गया है।
सिवनी में पटवारी अजय गजभिये निलंबित
सिवनी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन ने तहसील छपारा के ग्राम सादक सिवनी के कृषक द्वारा पटवारी अजय गजभिये के विरुद्ध गलत गिरदावरी करने की शिकायत की जांच में उक्त शिकायत सही पाये जाने पर सम्बंधित पटवारी को निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं। आवेदक की स्वामित्व भूमि में गिरदावरी कर मक्का की फसल प्रदर्शित की गई है जबकि स्थल पर धान की फसल लगी होना पाया गया हैं।
शिवपुरी में एएनएम भगवती कोली सस्पेंड
शिवपुरी। वैक्सीनेशन महाअभियान में सक्रिय रुप से कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस महा अभियान में लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। वैक्सीनेशन महाअभियान में अनुपस्थित पाए जाने पर एएनएम भगवती कोली को निलंबित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भ्रमण के दौरान मॉनिटरिंग किए जाने पर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान कार्य में रूचि न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा निर्धारित स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर उपस्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद की एएनएम श्रीमती भगवती कोली को निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है।