कोरबा के कन्या आश्रम में एक नाबालिग छात्रा ने आश्रम में ही बच्चे को जन्म दिया, और आश्रम के कर्मचारियों ने इस मामले को छुपाने की कोशिश की। नाबालिग छात्रा का प्रसव कन्या आश्रम में ही कराया गया, और बाद में नवजात बच्चे को जंगल में फेंक दिया गया।
बताया जा रहा है कि, मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा को इलाज के लिए पोंडी अस्पताल लाया गया। इस मामले को आश्रम की अधीक्षिका और कर्मचारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन मामले का खुलासा होते ही जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर जच्चा-बच्चा दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कलेक्टर ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कन्या आश्रम की अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है। इस मामले ने कन्या आश्रम में बच्चों की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।