इंदौर। इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रीन इंदौर की दिशा में एक पहल की है। जिसका नाम उन्होंने ट्री एम्बुलेंस (पेड़ो का डॉक्टर) रखा है। उनका लक्ष्य पेड़-पौधों का लालन, पालन और संरक्षण करना है। इस ट्री एम्बुलेंस में स्प्रिंकलर, पानी, खाद और दवाइयों के साथ वो तमाम साधन मौजूद होंगे जो वृक्षों की देखभाल के उपयोग में आते है।

पुष्यमित्र भार्गव ने कहा- आपने बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे जनसेवा का मौका दिया है, तो ये मेरा प्रथम कर्तव्य है कि मैं सबसे पहले इंदौर वासियों के उत्तम स्वास्थ्य को प्राथमिकता दूँ। और मेरा मानना है कि मनुष्य के स्वास्थ्य का सीधा संबंध पर्यावरण से अर्थात वृक्षों से है। जितने स्वस्थ वृक्ष उतनी ज्यादा हरियाली, जितनी ज्यादा हरियाली उतनी ज्यादा ऑक्सीजन और जितनी ज्यादा ऑक्सीजन, उतना ही लम्बा मानव जीवन।

उन्होंने बताया की ट्री एम्बुलेंस एक ऐसी सेवा गाड़ी जिसका निर्माण, इंदौर नगर निगम की वर्कशॉप में ही किया गया है। कोई भी पेड़-पौधें जो सुख रहे है या पनप नही पा रहे है, या उनके विकास में किसी भी तरह की समस्या है, जैसे- कीड़े लगना या खोखला होना, तो ये ट्री एम्बुलेंस उन वृक्षों को चिन्हित कर उनका इलाज़ करेगी। उनपर आवश्यक जल, रसायन या अन्य किट नाशक का छिड़काव करेगी। जिससे वृक्ष पुनर्जीवित हो सके और पनप सकें।

उन्होंने आगे कहा- मेरी कोशिश है कि इंदौर का हर एक पेड़ संरक्षित हो, पर्यावरण प्राण वायु से सुशोभित हो। जिससे हर इंदौरी का स्वास्थ्य सुरक्षित हो। लेकिन “एक अकेला थक जाएगा मिलकर बोझ उठाना” वाले गीत को चरितार्थ करते हुए आप सभी हमारी इस मुहिम से जुड़े। ये समझना होगा कि वृक्षारोपण जितना ज़रूरी है उससे कहीं ज्यादा उसका पालनपोषण है।