नई दिल्ली। लॉकडाउन का पालने कराने के लिए सड़कों पर तैनात अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों में कोरोना का संक्रमण मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार बीएसएफ के 30 और कर्मियों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। वहीं, सीआईएसएफ में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सीआईएसएफ में अबतक 35 जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई चुकी है।
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ के 30 और कर्मियों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इनमें से 6 जवान दिल्ली में और 24 जवान त्रिपुरा मेें तैनात है। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी का इलाज एम्स, झज्जर और अगरतला में जी.बी. पंत अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि बीएसएफ के जवान कोरोना की इस महामारी में भी मानवता की सेवा में लगे हुए है। ड्यूटी के दौरान ही अधिकांश जवान कोरोना की चपेट में आए हैं। अबतक बीएसएफ में 150 से अधिक जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
उधर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में अबतक 35 कर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है। उनमें से 11 को मुंबई हवाई अड्डे पर तैनात किया गया था, 11 दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ ड्यूटी कर रहे थे, 3 दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात थे और 2 मुंबई बंदरगाह पर तैनात थे। सीआईएसएफ में भी तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। फोर्स की ओर से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।