मुंबई । बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने हाल ही में अपनी जवानी के दिनों के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कैसे उनकी पत्नी भावना ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया। एक्टर ने कहा है कि उन्होंने अपनी लाइफ कैसेनोवा की तरह जी है, लेकिन शादी के बाद उनमें बड़ा बदलाव आया। इसके साथ ही चंकी ने बेटी अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते पर भी रिएक्शन दिया।

बता दें कि अनन्या पांडे का पिछले दिनों बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप हो गया. दोनों में उम्र का 13 साल का फासला था. अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो काफी इमोशनल हो रही हैं. हालांकि, आदित्य या अनन्या की ओर से ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म नहीं किया गया, लेकिन इनडायरेक्टली ये जरूर रिपोर्ट्स में आया की दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. चंकी एक शैक ओनर का रोल अदा करते नजर आए. चंकी ने आदित्य से कहा कि सर, ओन्ली सिंगल येलो? आप बहुत बोरिंग हैं. आपको मस्ती का अंदाज डबल करना चाहिए.

अनन्या की लव लाइफ पर दिया ये जवाब
लहरें को दिए चंकी पांडे ने अपनी बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे के बॉलीवुड करियर और उनकी पर्सनल लाइफ पर भी रिएक्ट किया। उनसे सवाल किया गया कि अनन्या अपने इंटरव्यू में आदित्य के साथ रिश्ते पर खुलकर बात करती हैं। इसपर चंकी ने कहा, “मेरे हिसाब से ये ठीक है। मुझे लगता है कि अब वो 25 साल की है और जितना पैसा मैंने कमाया वो उससे ज्यादा कमा रही है। वो जो करना चाहती है उसे उसकी पूरी छूट है। मेरी क्या हिम्मत कि मैं अपनी 25 साल की बेटी को कहूं क्या करना है।” सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद इस नदी में फेंक दी बंदूक, आरोपियों से पूछताछ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी

बेटी के इंटिमेट सीन से नहीं एतराज
अनन्या पांडे ने ‘गहराइयां’ में इंटिमेट सीन किए, इसके अलावा भी वह अब रोमांटिक सीन कर रही हैं। इसे लेकर जब चंकी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “हां मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैंने हॉलीवुड में ये सब देखा है। इससे कोई नुकसान नहीं है, आपको इसे स्वीकार करना होगा।”