ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूल कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर आमजन एवं छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश डण्डोतिया के मुख्यातिथ्य में देहली पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ के साथ लगभग 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एएसपी श्री डण्डोतिया ने स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उनको ऑनलाईन फ्रॉड से बचाव के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष आने वाली सायबर क्राईम संबंधी शिकायतों को भी साझा किया और कहा कि वर्तमान परिवेश में एंड्रायड मोबाइल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है इसलिये इसका इस्तेमाल बहुत सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिये। मोबाइल पर आने वाले किसी भी अंजान वीडियो कॉल या मैसेज लिंक को खोलकर कभी न देखे और न ही अपनी व्यक्तिगत या बैंक खातो संबंधी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति को दें। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को करियर में आगे बढ़ने के लिये मोटिवेट भी किया। उन्होंने उपस्थित स्कूली स्टाफ और टीचरों से कहा कि आपको इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए निरंतर मोटिवेट करना चाहिए इसके साथ ही समय-समय पर इन बच्चों का मार्गदर्शन भी करना चाहिए, क्योंकि शिक्षक का कार्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं होता, अपितु अपने शिष्य को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना भी होता है। आपके प्रोत्साहन से बच्चों के अन्दर जीवन की हर मुश्किल से लड़ने व आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होता है।