भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दुर्गानवमी पर प्रदेश की 40 लाख लाड़ली लक्षमी बनी बेटियों से संवाद किया। इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि बेटियां भाग्य हैं, शक्ति और सौभाग्य हैं। घर का स्वाभिमान हैं और खुशहाली का गान हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों का जीवन सुगम बनाना और सशक्त बनाकर सम्मान देना उनका लक्ष्य है।
राजधानी में मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान से संवाद के लिए प्रदेश की आंगनबाड़ियों, पंचायत भवनों से बेटियां वर्चुअली जुड़ीं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 21 हजार 550 लाड़लियों को 5.99 करोड़ की छात्रवृत्ति का आनलाईन वितरण किया। बेटियों के उज्जवल जीवन के लिए सतत प्रयत्नशील सीएम चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 9 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 आत्म-निर्भर लाड़ली से स्नातक और व्यवसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 2 साल की शिक्षा पूरी करने के बाद 20 हजार की राशि सरकार देगी। प्रदेश के हर जिले में साल में एक दिन लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। दूसरी ओर मुख्यमंत्री आज महिला स्वसहायता समूहों को दिए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा करने वाले हैं। इसमें स्वसहायता समूहों के लिए सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानकारी सीएम लेंगे।