भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूजा के ही दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ मंदिर में किए जा रहे पूजन को वर्चुअल देखा एवं उनके उद्बोधन को सुना।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, विवेक जोशीन, जगदीश अग्रवाल और बहादुर सिंह मुंडला मौजूद थे।