भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नए साल का स्वागत पचमढ़ी में अपने परिवार के साथ किया। वे छुट्टियां मनाने के लिए परिवार के साथ पचमढ़ी पहुंचे। मंगलवार को साल के आखिरी दिन, डॉ. यादव अपनी पत्नी के साथ मढ़ई पहुंचे, जहां उनका स्वागत नर्मदापुरम कमिश्नर केजी तिवारी और कलेक्टर सोनिया मीना ने कामती रंगपुर स्थित हेलीपैड पर किया। मुख्यमंत्री ने मढ़ई में बोट पर बैठकर तवा नदी का बैकवाटर पार किया और यहां कुछ देर ठहरने के बाद पचमढ़ी के लिए रवाना हुए। पचमढ़ी में उनके रात्रि विश्राम के लिए मुख्यमंत्री निवास रविशंकर भवन और एमपीटी की नीलांबर होटल में व्यवस्था की गई थी।

यह यात्रा मुख्यमंत्री के लिए विश्राम का मौका रही, क्योंकि इससे पहले छह दिसंबर को सीएम डॉ. यादव ने पचमढ़ी का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा संचालित पिंक होटल (अमलतास होटल) का उद्घाटन किया था और पचमढ़ी को स्विटजरलैंड जैसा अनुभव बताया था। इस यात्रा के दौरान डॉ. यादव ने पचमढ़ी की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया और परिवार के साथ नए साल की शुरुआत की।