ग्वालियर । भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम नहीं लिए थे। ऐसे में ग्वालियर की रैली पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ खुली जीप पर सवार होकर पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे हैं। मंच पर उनके साथ दांयी ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान बैठे और बांयी तरफ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थे। इस दौरान पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान के बीच गुफ्तगू हुई है। बातचीत के दौरान कई अलग-अलग एक्सप्रेशन देखने को मिले हैं, जिसकी चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी और शिवराज की गुफ्तगू
ग्वालियर की रैली में मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी के बीच गुफ्तगू हुई है। दोनों के बीच कुछ देर तक बात होते रही है। लेकिन दोनों में क्या बात हुई है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
दिखे अलग-अलग एक्सप्रेशन
वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी के बीच में जब बात हो रही थी। दोनों के अलग-अलग एक्सप्रेशन देखने को मिलने हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई बार गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे थे। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें दिख रही थीं।
नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भी गुफ्तगू
सीएम शिवराज सिंह चौहान जब मंच पर भाषण देने गए तो पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की गुफ्तगू शुरू हो गई। वहीं, अपने संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के कार्यों की जमकर तारीफ की है। साथ ही प्रदेश की जनता से एक बार फिर आशीर्वाद मांगा है।
27 मिनट के भाषण में सिर्फ एक बार लिया नाम
इसके साथ ही विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने मंच से कुल 27 मिनट तक लोगों को संबोधित किया है। 4 बजकर 27 मिनट पर उनका संबोधन शुरू हुआ था। 4.54 बजे यह समाप्त हो गया था। इस दौरान एमपी में विकास की बात उन्होंने कई बार की लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम बस एक बार लिया। वो स्वच्छता को लेकर। पीएम मोदी ने कहा कि हमें शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि एमपी में स्वच्छता में नंबर वन है।
शिवराज सिंह चौहान को लेकर हैं अटकलें
दरअसल, एमपी की राजनीति में इस तरह की चर्चाएं इसलिए हो रही हैं कि बीजेपी ने इस बार शिवराज सिंह चौहान को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया है। वहीं, पीएम की रैली से एक दिन पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसा भैया नहीं मिलेगा, मैं जब चला जाऊंगा, तब बहुता याद आऊंगा।