चंडीगढ़। मुख्यमंत्री पद से कैबिनेट समेत कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब पंजाब को नया मुखिया मिल गया है। पंजाब कांग्रेस की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया है, इसके साथ ही आलाकमान ने भी उनके नाम पर मुहर लगा दी है। पंजाब के नए सीएम के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा के बाद वह आज (रविवार) शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं, पंजाब के नए नेतृत्व में इस बाद दो डिप्टी सीएम भी होंगे। भारत भूषण आशू और अरुणा चौधरी राज्य के उप-मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे कलह के बाद अब राज्य को नया मुखिया मिल गया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सीएम के तौर पर अपने नाम की सिफारिश की थी लेकिन वह चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर भी सहमत है। चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू काफी करीबी माने जाते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्टी भी आलाकमान को सुखजिंदर रंधावा ने ही लिखी थी, इसमें चरणजीत ने भी हस्ताक्षर किया था। अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सुखजिंदर रंधावा के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आखिरी पलो में चरणजीत सिंह के नाम की घोषणा की गई ।
क्या करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अपने बयान के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह फ्लोर टेस्ट की मांग करते हैं या नहीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़कर किसी अन्य पार्टी या फिर अपनी पार्टी बनाने की भी आशंकाएं भी जताई जा रही हैं। वहीं चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने नाम के औपचारिक ऐलान के बाद ही पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलने का समय मांगा था। उनके घर पर बधाई देने वाले विधायकों का तांता लगा हुआ है, सभी ने नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर खुशी जताई है।