रतलाम । नाबालिग बच्चों के अपराधों में संलिप्त होने के मद्देनजर पुलिस अब सड़कों पर उतर गई है। शनिवार रविवार की रात को 350 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें से 12 वाहन चालक नाबालिक निकले। उनके अभिभावकों के खिलाफ 25-25 हजार रुपए के चालान की कार्रवाई की जाएगी, वहीं बिना वजह घूमने वाले 35 लोगों को जेल वाहन से थाने ले गए और उन्हें समझाइश दी गई। इसके साथ ही धारदार हथियार लेकर घूमने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने पकड़ा बेवजह घूमने वाले 35 लोगों को
इसी तारतम्य में रतलाम शहर के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी दल बल के साथ जेल वाहन लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया गया। हिस्ट्रीशीटर, गुंडे, बदमाशों को चेक किया गया। गत रात्रि को थाना माणकचौक पुलिस द्वारा 35 बेवजह घूमने वाले लोगों को जेल वाहन से थाने पर लेकर आए, जिन्हें उचित समझाइश देकर रवाना किया।
संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में 12 निकले नाबालिग
शहर में अलग अलग जगह पर चैकिंग पॉइंट्स लगाकर संदिग्ध वाहनों को चेक किया गए। इस दौरान लगभग 350 वाहनों की चेकिंग की गई। 36 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कारवाई की गई। इस दौरान 12 नाबालिक वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199 ए के अंतर्गत 25–25 हजार रुपए के चालान के लिए प्रकरण तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। चेकिंग के दौरान थाना स्टेशन रोड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गत रात्रि में एक बदमाश को अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूमते पकड़ा, जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।