टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री चाहत खन्ना अपनी प्रोफेशनल लाइक के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। चाहत खन्ना का प्रोफेशनल कैरियर भले ही शानदार रहा हो लेकिन पर्सनल लाइफ उतनी ही स्ट्रगल भरी रही है। चाहत खन्ना ने दो शादियां की और दोनों ही शादियां असफल रही हैं दूसरी शादी में चाहत खन्ना को काफी दर्द झेलना पड़ा है। इस बात का खुलासा खुद चाहत खन्ना ने किया था। अब इसी बीच खबरें आ रही है कि चाहत खन्ना तीसरी शादी करने जा रही हैं।
तीसरी शादी करने जा रही चाहत खन्ना
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री चाहत खन्ना काफी लंबे समय से रोहन गंडोत्रा के साथ लिविंग में रहती हैं। दोनों ही अपने रिश्ते को अब आगे ले जाना चाहते हैं। ऐसे में कहां जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं हालांकि अभी तक चाहत खन्ना की तरह या उनके बॉयफ्रेंड की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। रोहन और चाहत खन्ना का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। रोहन के साथ चाहत खन्ना की दोनों बेटियों का बाॅन्ड बहुत अच्छा है। आप कहा जा रहा है 37 साल की उम्र में एक चाहत खन्ना तीसरी बार दुल्हन बन सकती हैं चाहत खन्ना के बॉयफ्रेंड रोहन गंडोत्रा उनसे 4 साल छोटे हैं।
बीमारी में भी संबंध बनाता था दूसरा पति
20 साल की उम्र में चाहत खन्ना ने पहली शादी 2006 में भरत नरसिंघानी से की थी। इन दोनों का रिश्ता 1 साल तक चला और साल 2007 में इन दोनों ने तलाक ले लिया। तब एक्ट्रेस की उम्र 20 साल की थी। 2013 में चाहत खन्ना ने फरहान मिर्जा से शादी की। चाहत ने फरहान के साथ 2018 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद चाहत खन्ना ने फरहान पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। चाहत खन्ना ने कहा था कि फरहान उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। शादी के बाद फरहान और चाहत की दो बेटियां हुई। एक बार एक इंटरव्यू देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था,”फरहान को छोड़ने का फैसला सही था मैं इतने वक्त से इस शादी को निभा रही थी, ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी शादी टूटने के बाद लोग मुझे जज करते। फरहान ने मुझे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी थी वह मुझे को एक्टर के संग अफेयर होने की बात कहते थे। तबीयत ठीक ना होने की स्थिति में भी जबरदस्ती संबंध बनाते थे। चाहे मेरी जान ही क्यों ना चली जाए लेकिन इन्हें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता था।”