भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से दुनिया की बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। युजवेंद्र चहल का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है लेकिन इस समय युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी संघर्षों से गुजरती हुई नजर आ रही है क्योंकि युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं पत्नी धनश्री वर्मा के साथ चल रही तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
चहल ने शेयर किया पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी युज़वेंद्र चहल ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की जर्सी के साथ दिखाई दे रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने अपडेट देते हुए बताया है कि वह आईपीएल 2025 में नई शुरुआत करने वाले हैं और राजस्थान की जगह पर पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि पंजाब ने युजवेंद्र चहल को नीलामी के दौरान खरीदा था।
तलाक की खबरों पर चल रही बातें
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक होने वाला है अभी तक धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इन खबरों को खारिज नहीं किया है और युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि यह खबरें सही भी हो सकती हैं और नहीं भी। लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है।