ग्वालियर। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने आज एक सूचना पर कार्रवाई करते हुये चितौरा-ग्वालियर रोड पर एक राजस्थान नंबर के ट्रक को रोककर उसमें मुरमुरे के बैग के नीचे छुपाकर राजस्थान की ओर ले जाया जा रहा २५०० किलो ग्राम डोडा चूरा के ११६ बैग को जब्त किया है। इस डोडा चूरा की अवैध बाजार में लगभग एक करोड है।

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स आयुक्त राजेश ढाबरे के मार्गदर्शन में एवं उप नारकोटिक्स आयुक्त हेमंत हिंगोनिया के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की गई है। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि ट्रक झारखंड से राजस्थान की ओर जा रहा था। तभी एक गुप्त सूचना पर उक्त ट्रक को पकडा गया है। जब उसकी जांच की तो उसमें ११६ बैग डोडा चूरा लगभग ढाई क्विंटल मिला। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर डोडा चूरा जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई मे अधीक्षक वीएस कुमार, प्रियरंजन , निरीक्षक रोहित राज,निरीक्षक केके श्रीवासतव, सुनील अग्रवाल, तरूण अग्रवाल , उपनिरीक्षक ऋषि तथा चालक आरके सोनी आदि की प्रमुख भूमिका रही। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के रजनीश शर्मा ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।