हरिद्वार से काँवड़ लेकर लौट रहे ग्वालियर के युवाओं की गत दिनों डम्पर से हुई मृत्यु के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुँचे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया । ग्वालियर जिले के ग्राम बहांगीखुर्द के शाला भवन में परिजनों से चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि पीड़ित परिवार के साथ केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार है। पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जायेगा। 
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को बहांगीखुर्द गाँव पहुँचे और पीड़ित परिजनों से विस्तार से चर्चा की। उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल सहित जनप्रतिनिधि और कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दुर्घटना में मृत हुए लोगों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित की और इस दु:खद घटना से पीड़ित परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति ईश्वर दे, ऐसी कामना भी की। उन्होंने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से पीड़ित परिजनों को दी गई सहायता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। 
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को रेडक्रॉस के माध्यम से तत्काल 25 हजार रूपए की सहायता, पंचायत के द्वारा तत्काल 5 हजार रूपए अंत्येष्टि सहायता, संबल योजना के तहत 4 लाख रूपए की सहायता, ग्राम पंचायत के माध्यम से 600 रूपए प्रति माह पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही उद्यानिकी मंत्री द्वारा 50 हजार रूपए की सहायता भी प्रदान की गई है।