सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व (WAPCOS) के पूर्व सीएमडी राजेंद्र पाल गौतम के कई आवासों में छापा मारा, जिसमें से करीब 20 करोड़ कैस बरामद हुए हैं। मंगलवार (2 मई) को सीबीआई ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाले वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व (WAPCOS) के पूर्व सीएमडी राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें बीस करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं।
सीबीआई ने बताया कि राजेंद्र पाल गौतम और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद हमने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाज़ियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान हमें यह नकदी प्राप्त हुआ है।