मुबंई। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केन्द्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग के एक अधिकारी और दो अन्य लोगों को एक व्यापारी से 60 लाख रुपये की रिश्वत की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुंबई पश्चिम आयुक्तालय के सीजीएसटी (एंटी-इवेजन) अधीक्षक सचिन गोकुलका और दो अन्य को कथित तौर पर 20 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया। यह राशि रिश्वत के रूप में मांगे गए 60 लाख रुपये का एक हिस्सा थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि पहले हवाला लेनदेन के जरिए 30 लाख रुपये की रिश्वत दी गई थी। उन्होंने बताया कि सीजीएसटी अधिकारियों ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता व्यवसायी को सांताक्रूज़ कार्यालय में करीब 18 घंटे तक अवैध रुप से बंधक बनाकर रखा और रिश्वत की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।