राजगढ़। सीबीआई की टीम ने एक शख्स की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोमवार रात को राजगढ़ में महिला आयकर अफसर को चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। महिला अफसर का नाम श्रीजा अनिल कुमार हैं, जो राजगढ़ में पदस्थ हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम रिश्वत लेते हुई धराईं आयकर अफसर को भोपाल ले गई है।
सीबीआई की टीम ने महिला अफसर को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा, जब वो फरियादी महेश शर्मा से घूस के चालीस हजार रुपए ले रही थीं। दरअसल फरियादी महेश शर्मा नरसिंहगढ़ तहसील में बैंक का कियोस्क सेंटर चलाते हैं। महेश शर्मा की मानें तो उनसे आय़कर विभाग ने 16 अक्टूबर को वित्तीय वर्ष 2011-12 के असेसमेंट से जुड़ी जानकारी मांगी थी। कुछ सालों के लेन-देन की जानकारी मांगी थी। बैंक खाते के अलावा भी कियोस्क सेंटर से जुड़ी अन्य जानकारी मांगी गई थी।
23 अक्टूबर को फरियादी ने अपने सीए से सभी दस्तावेज तैयार करवाकर विभाग को इसकी ऑनलाइन जानकारी भेज दी थी। इसके बाद आरोपित आयकर अफसर श्रीजा अनिल कुमार ने उनके दस्तावेजों में कमियों का हवाला देकर एक लाख रुपए की मांग की और ऐसा नहीं करने की सूरत में तीन लाख की पेनाल्टी लगाने की बात कही।
इसके बाद फरियादी महेश शर्मा ने सीबीआई के भोपाल दफ्तर में इसकी शिकायत कर दी। इसी शिकायत के बाद सोमवार रात को सीबीआई अफसरों की एक टीम भोपाल से राजगढ़ पहुंचीं और महिला अफसर को चालीस हजार रुपए की घूस लेते हुए दफ्तर में ही रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद सीबीआई अफसरों की टीम महिला अधिकारी को उनके घर लेकर गई। वहीं भी तलाशी ली गई। इसके बाद सुबह पांच बजे सीबीआई की टीम उन्हें भोपाल ले गई।