ग्वालियर । पाकिस्तान गई अंजू के पिता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ग्वालियर में कुछ लोगों ने पुलिस से अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस की शिकायत की है। निजी चैनल के पत्रकार ने आरोप लगाया है कि अंजू के पिता ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया है। साथ ही हाथ में जबरन बाइबल पकड़ाई है। पत्रकार ने अंजू के पिता पर आरोप लगाया है कि हिंदू देवी-देवताओं को उन्होंने अपशब्द कहे हैं। पत्रकार के साथ बजरंग दल के लोग भी एसपी के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंचे थे।
दरअसल, पत्रकार मोनू राठौर ने बताया कि वह पाकिस्तान जाकर शादी करने वाली अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस का इंटरव्यू लेने के लिए बोना गांव पहुंचा था। यहां जब उसने गया प्रसाद से इंटरव्यू लेने की कोशिश की तो गया प्रसाद ने मोनू राठौर पर पहले प्रार्थना करने का दबाव बनाया। कहा कि जब तक प्रार्थना नहीं करोगे तब तक इंटरव्यू नहीं दूंगा। प्रार्थना करने के बाद जब मेरा गॉड मुझे परमिशन दे देगा, तभी मैं इंटरव्यू दूंगा।
इसके अलावा पत्रकार मोनू राठौर ने आरोप लगाया कि गया प्रसाद ने जबरन उसके हाथों में बाइबल पकड़ाई और उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। इतना ही नहीं गया प्रसाद ने हिंदू देवी देवताओं के लिए अपशब्द भी कहे। इसके बाद मोनू राठौर वहां से निकल आया और सीधा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मोनू राठोर एसपी ऑफिस पहुंचा और यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एसपी राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा है। वहीं, गया प्रसाद थॉमस पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वे खुद गांव जाएंगे और हिंदू भाइयों की रक्षा करेंगे। वहीं, अंजू के पिता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।