भोपाल। प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से नशा मुक्ति अभियान को लेकर आबकारी का अमला भी तेजी से सक्रिय है। पिछले 15 दिनों में आबकारी अमले ने प्रदेश भर में साढ़े तीन करोड़ों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। इसके लाखों के वाहन भी इस कार्रवाई में जब्त किये गए हैं। नशे पर नकेल में इंदौर संभाग का अमला ज्यादा सक्रिय रहा है। जबकि सागर संभाग का अमले ने सबसे कम कार्रवाई की है।
आबकारी विभाग ने 2 से 15 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की। इस दौरान सबसे ज्यादा अवैध शराब अलीराजपुर, खरगौन और इंदौर जिले में पकड़ाई। अलीराजपुर में महज 75 प्रकरणों में 35 लाख रुपए के लगभग की शराब जप्त की। वहीं इंदौर में सबसे ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए। यहां पर 603 प्रकरण में 22 लाख 40 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त हुई। इंदौर संभाग में पिछले 15 दिनों में एक करोड 27 लाख 72 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त की।
भोपाल में सिर्फ 1 लाख 86 हजार की अवैध शराब पकड़ाई
प्रदेश के इंदौर को छोड़ कर बाकी के बड़े शहरों में विभाग का एक्शन ज्यादा नहीं हो सका। भोपाल में इन 15 दिनों में 155 प्रकरण एक लाख 86 हजार 531 रुपए। वहीं जबलपुर में 170 प्रकरण 7 लाख 41 हजार 500 रुपए। उज्जैन 56 मामले दो लाख 53 हजार रुपए और ग्वालियर में 83 प्रकरण बने जिसमें 23 लाख रुपए के लगभग की अवैध शराब जप्त की गई।
4 लाख किलो जप्त हो चुका महुआ-लहान
प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध शराब महुआ और लाहान से मिल कर बनाई जा रही है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाही में महुआ, लाहन को बड़ी मात्रा में जब्त किया है। विभाग की विभिन्न जिलों में हुई कार्रवाई में 4 लाख 54 हजार 121किलो महुआ लाहन जब्त किया गया है। जबकि भट्टी में बन रही 19 हजार 422 लीटर शराब जब्त की गई। बियर भी 17 हजार 918 जब्त की गई है।