रतलाम। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की सुरक्षा व्यवस्था एवं निष्पक्ष निर्भीक चुनाव व्यवस्था हेतु चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रुपयें, मादक पदार्थ, सोना चांदी आदि कीमती धातु, आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभन किये जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबन्ध में आदर्श आचार संहिता अवधि में जप्ती की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर तथा पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं सुधीर कुमार शाही, विशेष पुलिस महानिदेशक रेल म.प्र. के निर्देशानुसार तथा संतोष कोरी, पुलिस अधीक्षक रेल, इंदौर के आदेशानुसार ट्रेनों मे सघन चेकिंग, स्टेशनो में फ्लेग मार्च, मुसारफिरखाना, आउटर, प्लेटफार्म तथा रेल्वे स्टेशन परिसर में संदिग्धो की चेकिंग, ऑटो चालको से सघन पूछताछ, अवैध मादक पदार्थों के परिवहन व अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही व मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

इसी तारतम्य में रेलवे स्टेशन रतलाम क्षेत्रांतर्गत राजेन्द्र कुमार सिंह उप पुलिस अधीक्षक, रेल रतलाम के मार्गदर्शन तथा उप निरीक्षक रामबरण सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी, जीआरपी थाना रतलाम के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग हेतु टीमें गठित की गई। टीम द्वारा दिनांक 30.03.2024 की रात्रि में प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म न. 4 रेलवे स्टेशन रतलाम पर मुखबिर सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम यश कुमार मुणत (जैन) पिता श्री ऋषभ मुणत उम्र 27 साल निवासी कसारी बाजार सेठ जी का दरवाजा रतलाम (ऋषभ ज्वेलर्स 307 सदर बाजार बाजना जिला रतलाम का रहने वाला बताया तथा बेग मे रखे सामान के बारे मे पूछतांछ करने पर बैग में नगदी 65,00,000/- रूपये होना बताया।

जिसे सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लेकर आये तथा पंचानो के समक्ष बेग की तलाशी ली गई जिसमें नगदी 65,00,000/- रूपये निकले। संदेही यश मुणत से नगदी रूपये के बारे में पूछा गया तो उसने रूपये लाने ले जाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया जिस पर इस्तगासा धारा 41 (1-4), 102 द.प्र.स. के तहत समक्ष पंचान नगदी 65,00,000/- रूपये विधिवत पुलिस द्वारा जप्त किये गये तथा आयकर विभाग, जीएसटी टीम को सूचना दी गई। लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध परिवहन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहा सघन चैकिंग अभियान सतत जारी रहेगा।

कार्यवाही करने वाली टीम उप निरीक्षक रामबरण सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी, जीआरपी थाना रतलाम के नेतृत्व में सउनि हरिसिंह, का.प्र. आर. बाबूलाल लोने, का.प्र.आर. सरदार सिंह व आर.हेमन्त तथा आर.पी.एफ. टीम उप निरीक्षक सतीश तोमर, सउनि महेन्द्र सिंह, आरक्षक विपिन मेहता, आरक्षक अभय वर्मा, आरक्षक पिन्टु बागडिया, आरक्षक जयप्रकश यादव के द्वारा सराहनीय किया गया।