भिण्ड । मध्यप्रदेश के भिण्ड में भाजपा के मंत्री मुकेश जैन (बडेरी) के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने लाॅ की छात्रा के साथ होटल में छेडछाड का मामला दर्ज किया है।

शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक प्रवीण सिंह चैहान ने बताया कि भिण्ड शहर के हाउसिंग कालोनी निवासी मुकेश जैन (बडेरी) का महावीर चैक में श्याम पैलेस नाम से होटल है। उक्त होटल में नई दिल्ली निवासी 32 साल की महिला 10 जून को होटल में आकर ठहरी थी।

पीडित महिला ने पुलिस को बताया कि वह 11 जून से 25 जून तक होने वाली लाॅ की परीक्षा देने दिल्ली से भिण्ड आई थी। 17 जून की रात्रि को होटल मालिक मुकेश जैन उसके पास आए और उसके साथ छेडछाड करने लगे। बडी मुश्किल से वह मुकेश जैन के चंगुल से छूटी। कल सुबह डायल 100 की सहायता से वह होटल से बाहर आई। महिला ने सबूत के तौर पर होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस को चैक करवाए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चैक करने के बाद आरोपी मुकेश जैन के खिलाफ छेडछाड का मामला दर्ज किया है।

शहर कोतवाली के प्रभारी प्रवीण सिंह चैहान ने बताया कि कल पीडित महिला की रिपोर्ट पर महिला के भिण्ड न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान कराए गए है।