विदिशा: विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा (offensive language) बोले जाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. इसे लेकर भाजपा नेताओं ने आज माधवगंज इलाके में उनका पुतला भी दहन किया. इसके अलावा भी उन्होंने पहले विधायक द्वारा ऐसे बयान देने के भी आरोप लगाए, जिसमें महिलाओं का सम्मान भी नहीं किया गया. भाजपा ने विदिशा विधायक शशांक भार्गव पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है.
आज दोपहर माधवगंज इलाके में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विदिशा विधायक शशांक भार्गव का पुतला फूंका. उन पर 1 दिन पहले एक चैनल के डिबेट कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के नाम के साथ अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाया गया है. यह भी आरोप लगाए गए कि उस डिबेट के दौरान भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य मातृशक्ति की मौजूदगी में राष्ट्रीय चैनल पर उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है.
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन का कहना है कि विधायक बनने के बाद शशांक भार्गव मदहोश गए हैं. इस प्रकार की टिप्पणी उन्होंने पहली बार नहीं की है. इसके पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. मुकेश टंडन ने यह आरोप भी लगाए की कांग्रेस के शशांक भार्गव अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं.
माधवगंज पर पुतला फूंकने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे. जहां, उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए विधायक शशांक भार्गव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी विकास पांडे का कहना है कि वीडियो क्लिप की जांच की जा रही है.