जबलपुर । छिंदवाड़ा के परासिया से विधायक सोहन बाल्मिक के पुत्र आदित्य बाल्मिक के विरुद्ध परासिया एसडीओपी ने आज आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण कायम किया। प्रकरण चांदामेटा थाने में दर्ज किया गया। आदित्य बाल्मिक की धर्मपत्नी मोनिका बाल्मिक ने गुरुवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में एक सुसाइड नोट पाया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आदित्य के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है।
एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि आदित्य के विरुद्ध महिला के परिजनों की शिकायत और जांच के बाद धारा 306 आर्इपीसी के तहत प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस अपनी जांच निष्पक्ष रूप से कर रही है। पुलिस ने जांच के बाद विधायक पुत्र के विरुद्ध प्रकरण कायम किया। मोनिका बाल्मिक ने गुरुवार की सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार उसके मायके इटारसी में किया गया था। आज एसडीओपी इटारसी भी गए थे। नवविवाहिता की आत्महत्या और जांच के आधार पर पुलिस ने प्रकरण कायम किया।