नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला (Case Against Satyendra Jain) पूरी तरह से फर्जी है (Completely Fake) और उन्हें राजनीतिक कारणों (Political Reasons) से निशाना बनाया गया (Targeted) ।

केजरीवाल ने कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर स्टडी की है और यह पूरी तरह से फर्जी है। हमारी सरकार बहुत ईमानदार है। उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया गया है।” उन्होंने आगे कहा कि आप सरकार एक ईमानदार सरकार है और उन्हें न्यायपालिका में विश्वास है। केजरीवाल ने कहा, “हमने मंत्री को पंजाब में खुद गिरफ्तार करवाया, हमने 5 साल पहले दिल्ली में भी ऐसा ही किया था।”

केजरीवाल ने कहा, ” केंद्रीय एजेंसियों की कई कार्रवाई राजनीति से प्रेरित हैं। मैंने सत्येंद्र जैन के मामले का अध्ययन किया है, उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है, लेकिन हम मानते हैं कि भगवान हमारे साथ हैं। अगर इस मामले में 1 प्रतिशत भी तथ्य होता, तो हम खुद कार्रवाई करते।” केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पीतमपुरा में सड़क सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।