ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेहगांव क्षेत्र में नेशनल हाईवे-719 पर आज गुरुवार को तडके एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मेहगांव थाना पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं दो घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक आकाश के छोटे भाई विकास की शादी थी, कल मंडप था। मंडप के बाद आज सुबह तडके आकाश राठौर (25), मंगल राठौर (26), उमेश राठौर, धीरज राठौर (20) और सुनील कार से कही जाने के लिए निकले थे। तब ही मेहगांव क्षेत्र के बरहद गांव के नजदीक उनकी तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े डंपर से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दूल्हे के भाई आकाश सहित मंगल और उमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धीरज और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।

भिण्ड जिले के मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) संजय कोच्छा ने आज यहां बताया कि यह दुर्घटना देर रात की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का पंचनामा तैयार किया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।