ग्वालियर / अतिवृष्टि एवं बाढ़ से जिन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके लिये नए मकान की जल्द से जल्द स्वीकृति जारी कर काम शुरू कराएँ। इस कार्य में किसी तरह की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने गूगल मीट के जरिए ग्वालियर – चंबल संभाग की सभी जिला पंचायतों के सीईओ और राहत कार्यों के नोडल अधिकारियों को दिए। सक्सेना ने फसल सर्वे का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत भी गूगल मीट में दी।
सोमवार को हुई गूगल मीट में संभाग आयुक्त सक्सेना ने कहा कि राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) एवं सरकार की अन्य योजनाओं के संयोजन से बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिये नए आवास बनवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों संभाग की सभी जिला पंचायत के सीईओ व्यक्तिगत रूचि लेकर बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए आवास मंजूर कराकर उनका काम भी शुरू करवाएं।
संभाग आयुक्त सक्सेना ने कहा कि सर्वे के आधार पर पता चला है कि ग्वालियर व चंबल संभाग में 6 हजार 704 परिवारों के मकान बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन सभी के लिए नए मकान बनवाए जाने हैं। ग्वालियर जिले में 1224 परिवारों के मकान पूरी तरह और 1944 परिवारों के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन सभी परिवारों को सरकार ने जरूरत का सामान मुहैया कराया है। साथ ही 50 – 50 किलो खाद्यान्न भी नि:शुल्क दिया है।
टीकाकरण महाअभियान को गंभीरता से लें
संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने गूगल मीट में यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की पहल पर 25 व 26 अगस्त को आयोजित होने जा रहे टीकाकरण महाअभियान को गंभीरता से लें। सुव्यवस्थित टीकाकरण के लिये पर्याप्त केन्द्र बनाएं जाएं। साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे लोग टीके लगवाने आ सकें। उन्होंने कहा कि सभी जिले इन दिवसों में टीकाकरण का लक्ष्य जरूर हासिल करें।
शहर की 14 सड़कों के संधारण का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करें
बरसात के कारण शहर की प्रमुख सड़कें खराब हुई हैं। खराब सड़कों को नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग तत्परता से ठीक करने का कार्य करे। आम आदमी को परिवहन में परेशानी न हो, इसके लिये तेजी के साथ कार्य किए जाएं। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना में सोमवार को मोतीमहल में नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर यह निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा है कि शहर की जिन सड़कों पर बरसात के कारण गढ्ढे हो गए हैं उनमें पेच रिपेयरिंग का कार्य तेजी के साथ किया जाए। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग भी अपनी सड़कों को ठीक करने का कार्य तेजी के साथ करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों पर नई सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है उनको भी तेजी से पूर्ण करने का कार्य करें।
नगर निगम की ओर से 15 सड़कों के पेच रिपेयरिंग का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने की बात कही। जिन सड़कों को 31 अगस्त तक ठीक किया जाएगा उनमें नया बाजार सड़क, कस्तूरबा चौक से मांडरे की माता तक, इमली नाका से बेटी बचाओ चौराहे तक, मेजर करतार सिंह मार्ग, हुजरात रोड़, जलविहार से नदी गेट होते हुए जयेन्द्रगंज तक, जल विहार से फूलबाग तक, बसंत विहार की मुख्य सड़क, चेतकपुरी महल रोड़ मुख्य मार्ग, सिटी सेंटर पटेल नगर मुख्य मार्ग, हॉस्पिटल रोड़, आकाशवाणी से सूर्य नमस्कार प्रतिमा स्थल तक, सूर्य नमस्कार प्रतिमा स्थल से गोला का मंदिर मुख्य मार्ग तक एवं बारादरी चौराहे से शहीद गेट तक सड़कें शामिल हैं।
बैठक में नगर निगम के प्रभारी आयुक्त आशीष तिवारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित अन्य निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *