भोपाल । भोपाल में सूदखोरों से परेशान होकर एक परिवार द्वारा जहर पीने और सभी पांच परिवारिक सदस्यों की मौत के बाद अब जिलों में सूदखोरों के बारे में जानकारी एकत्र कराई जाएगी। इसके लिए पुलिस महकमे ने थानों में जानकारी मंगाने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य स्तर पर अभियान चलाकर जनता से अपील करेंगे कि वह अपने नजदीकी थाने में सूचना दें। इसमें ब्याज की अवैध वसूली के मामले में परेशान करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी किए जा रहे हैं। राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी भी इस मामले में जानकारी एकत्र कर रहे हैं ताकि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा सके। मिश्रा ने एनजीओ की विदेशी फंडिंग की जांच के मुख्यमंत्री के निर्णय पर कहा कि इससे गंभीर जानकारी सामने आ सकेगी।

कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जनजाति को लेकर किए जाने वाले दावों पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने इस वर्ग का कभी भला नहीं चाहा है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे किसान का क, खेत का ख और घर का घ नहीं जानते। उनके साथ उल्टा मामला फिट है। वे खाट पर सोने की जगह चर्चा करते हैं और संसद में सोते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *