ग्वालियर । मध्यप्रदेश सड़क सुरक्षा नीति 2015 के क्रम में संभागीय सड़क सुरक्षा नीति के समन्वय निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु संभागीय सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस समिति की पहली बैठक मंगलवार 21 जून को आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा भी मौजूद थे।
संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जिलों में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें आयोजित की जाएँ। बैठकों में लिए गए निर्णयों के परिपालन में विभागों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए। इस बैठक में गूगल मीट के माध्यम से एडीजी ग्वालियर वर्मा हित ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टर एवं अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी जुड़े।
संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने बैठक में कहा है कि ग्वालियर चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी पुल-पुलियाओं पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। जिन पुल-पुलियाओं पर बरसात का पानी आ जाता है, उन पर संकेतक भी लगाए जाएँ। वर्षा ऋतु में सड़कों पर होने वाले गड्डों को तत्काल भरने की कार्रवाई भी संबंधित विभाग करे। सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए स्कूल कॉलेजों में भी अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाए।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव संभागीय परिवहन अधिकारी ने मध्यप्रदेश सड़क सुरक्षा नीति 2015 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।