ग्वालियर । महिलाओं के सामान्य प्रसव के लिये हनुमान बालाजी मंदिर गोलपाडा के सेवक जगवीर दास और उनके सहयोगियों ने अभियान तेज कर दिया है। जगवीर दास ने महिलाओं के प्रसव आपरेशन से कराये जाने की कडी निंदा की है और कहा कि चिकित्सा जगत के लोग जानबूझकर लालच में महिला के सामान्य प्रसव को भी आपरेशन में बदल रहे हैं। आज जगवीर दास ने इस संदर्भ में पत्रकारों से चर्चा की और विभिन्न मुददे भी रखे।

पत्रकारों से चर्चा में जगवीर दास ने बताया कि धर्म को आम समस्या से दूर नहीं किया जा सकता इसी लिये मंदिर में सेवकों के द्वारा समय समय पर जनहित के मुददे उठाये जाते रहे हैं उसी में से एक मुददा जनवरी २०२१ से लगातार उठाया जा रहा है। सेवक जगवीर दास का कहना है कि हम और आप संसद में बैठे ९९ प्रतिशत सांसद सामान्य प्रसव से पैदा हुये हैं प्रकृति के हर जीव के प्रसव सामान्य हो रहे हैं लेकिन इंसानी महिलाओं के पेट फाडकर प्रसव कराये जा रहे हैं उन्हें शारीरिक रूप से कमजोर किया जा रहा है उन्हें दो और तीन बच्चों तक सीमित कर अघोषित परिवार नियोजन किया जा रहा है जबकि सरकार ने निरर्थक रूप से परिवार नियोजन की कई योजनायें चला रखी है उन पर सरकार बेतहाशा पैसा खर्च कर रही है। उन्होने कहा कि जब पेट फाड कर ही बच्चे पैदा हो रहे हैं तो उन योजनाओं की क्या जरूरत है। इसी का विरोध करने के लिये और प्राकृतिक प्रसव सुनिश्चित कराने के लिये सेवकों के द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है उसके तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री केन्द्रीय कृषि मंत्री शहर के जनप्रतिनिधियों एवं सभी ५४३ सांसदों को ज्ञापन दिये गये । लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सेवक जगवीर दास ने कहा कि इसी का विरोध हम सबने कर यह निर्णय लिया कि प्रतिदिन एक सासंद का पुतला मंदिर के गेट पर जलाया जायेगा।
इसी कडी में १९ जून से अभी तक ९९ सांसदों के पुतले जलाये जा चुके हैं। आज भी शल्य प्रसव से पीडित महिलाओं ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया का रावण के स्वरूप का पुतला दहन किया। उन्होंने बताया कि इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकलता है तब तक प्रत्येक मंगलवार को रात्रि साढे सात बजे एक केन्द्रीय मंत्री का पुतला जलाया जायेगा। मंदिर में लॉकडाउन में ४ मई २०२० से लगातार यज्ञ हवन किया जा रहा है यह हवन कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिये , अयोध्या में मंदिर निर्माण शिलान्यास नहीं हो पाया जिसके लिये प्रारंभ किया गया था। आज शिलान्यास भी हो चुका है , मंदिर निर्माण का कार्य भी चल रहा है उसमें कोई विघ्र बाधा न आये इसके लिये यह हवन निरंतर जारी है इसकी पूर्णाहुति जिस दिन राममंदिर बनकर तैयार हो जायेगा और रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे उस दिन की जायेगी। हवन में शहर के धर्म प्रेमी लोग आकर भाग ले रहे हैं यज्ञ में भाग लेना पूर्णतया निशुल्क है। पत्रकार वार्ता में केके अग्रवाल, किशन सिंह तोमर, दीपक श्रीवास्तव, सुरेश गोयल, सुरेन्द्र परमार, संजय जैन भगत, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, कमल किशोर, यशपाल तोमर, शिवराज सिंह सिकरवार, श्याम कुमार शर्मा, अंकित अग्रवाल, केशव तिवारी, राहुल माहेश्वरी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, विजेन्द्र कुमार वर्मा, रवि अग्रवाल, राजेश लहारिया, वसंत सिंह तोमर, लक्ष्मी सिकरवार, मीना तोमर, पवन अग्रवाल, भारती बत्रा, रामादेवी, सुमन शर्मा, केशकली बघेल, निधि सिकरवार, विमला श्रीवास्तव, श्रीमती ममता, बडेरिया, प्रियंका शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *