भोपाल। MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में भू माफियों के खिलाफ जारी अभियान तब तक यह जारी रहेगी जब तक एक-एक भू माफिया के कब्जे से सभी जमीने मुक्त नहीं करा ली जायेगी। चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रदेश को भू माफियाओं से मुक्त करने का अभियान जारी रहेगा, जब तक कि एक-एक भू माफिया के कब्जे से सभी जमीनें मुक्त नहीं करा ली जातीं।
उन्होंने कहा कि जमीन सरकारी हो या नागरिकों की, किसी का भी हक छीनने वाले या कानून से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को मध्यप्रदेश की धरती पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान के तहत जबलपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 10 कब्जे हटाए गए। जमीन की कुल कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। करीब 1 करोड़ रुपये के अवैध निर्माण तोड़े गए।