मुंबई: प्रियंका चोपड़ा एक पावर वुमेन हैं. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक खूब नाम कमाया है. अब ‘एनिमल’ में नजर आईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने उनके बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा की कौन सी चीज सबसे ज्यादा पसंद है. तृप्ति ने प्रियंका की जमकर तारीफ की है.
एक इंटरव्यू में तृप्ति ने कहा, वो बहुत कॉन्फिडेंट हैं. दूसरे देश में जाकर अपना करियर फिर से शुरू करने में बहुत हिम्मत लगती है. उनके जैसी एक्ट्रेस से सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है. मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी हर फिल्म में शानदार एक्टिंग की है. खासकर ‘बर्फी’ में. जब मैंने बर्फी देखी तो मैं उन्हें पहचान नहीं सकी. मुझे लगता है कि ये एक टैलेंट है, जो मैं खुद भी उनसे सीखना चाहती हूं. अगर मैं एक प्रोजेक्ट करती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि वो तृप्ति की तरह नहीं लगती तो ये सबसे बड़ी तारीफ होगी.
प्रियंका चोपड़ा को कहा बहन
पहले भी तृप्ति डिमरी ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की थी और उन्हें बहन कहा था. जब उनसे उनकी जिंदगी की इंस्पिरेशन के बारे में पूछा गया था. तब तृप्ति ने कहा था, “बहुत सारे हैं, लेकिन मैं कहूंगी कि मेरी बहन, जिस तरह से अपना जिंदगी बिताती हैं काम और पर्सनल लाइफ को, जिस तरह बैलेंस करती हैं. मुझे बहुत पसंद है. वो हमेशा शांत रहती हैं और अच्छी तरह से बात करती हैं. मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं. वो एक बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं.”